मुंबई में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बुधवार को आदेश जारी किया है कि महानगर में सभी को मास्क पहनना होगा और इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है।