मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जो हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा भारत और अमेरिका में सुर्खियों में रही उसी दवा की माँग अब ब्राज़ील के राष्ट्रपति जईर बोसोनारो ने भी की है। बोसोनारो ने प्रधानमंत्री मोदी से दवा के निर्यात करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने इसके लिए आग्रह करते हुए रामायण और हनुमान का विशेषकर ज़िक्र किया है।