नक्सलवाद कई मोर्चों पर ख़ुद से लड़ रहा है। ख़ुफ़िया एजेंसियों की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि लाल
आतंक इस समय ख़ानाबदोशी की हालत में है। सरकारी विकास और कम हो रहा जन समर्थन लाल आतंक के अस्तित्व को लीलता जा रहा है। इसी बेचैनी की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से लगभग साफ़ हो जाने के बाद नक्सली संगठन अपने सारे ट्रेनिंग कैंप और ऑपरेशन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ यानी एमएमसी ज़ोन में स्थापित करने की कोशिश में हैं।