कांग्रेस में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की ग़ैर-मौजूदगी में नए अध्यक्ष चुनने की कवायद जारी है। इसके लिए पार्टी के अलग-अलग ज़ोन की बनाई गईं पाँच टीमों की बैठकें चल रही हैं। इनमें सोनिया और राहुल के नाम भी रखे गए थे, लेकिन दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की इस प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया और दोनों बैठक छोड़कर चले गए। यानी ये दोनों नेता चुनाव प्रक्रिया के तहत चल रही बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसी संभावना है कि आज रात तक किसी एक वरिष्ठ नेता को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना जा सकता है। यानी अध्यक्ष चुनने में अभी कुछ वक़्त और लग सकता है।
अध्यक्ष चुनने वाली बैठकें छोड़कर क्यों चले गए राहुल-सोनिया?
- राजनीति
- |
- |
- 10 Aug, 2019

कांग्रेस अध्यक्ष चुनने वाली पार्टी के अलग-अलग ज़ोन की बनाई गईं पाँच टीमों की बैठकें चल रही हैं। लेकिन सोनिया और राहुल बैठकों को छोड़कर चले गए।
कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। जैसे कि 'सत्य हिंदी' ने अपने पाठकों को पहले ही बताया था कि कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा, बल्कि अध्यक्ष चुने जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी, ठीक वैसा ही हुआ। बैठक में सबसे पहले राहुल गाँधी के इस्तीफ़े का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। उसके बाद पार्टी नेताओं को बैठक में ज़ोन के हिसाब से सुझाव के लिए नेताओं की पाँच टीमें बनाई गईं। अब ये पाँच टीमें ही नए अध्यक्ष के नाम पर सलाह-मशवरा कर रही हैं।