कांग्रेस में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की ग़ैर-मौजूदगी में नए अध्यक्ष चुनने की कवायद जारी है। इसके लिए पार्टी के अलग-अलग ज़ोन की बनाई गईं पाँच टीमों की बैठकें चल रही हैं। इनमें सोनिया और राहुल के नाम भी रखे गए थे, लेकिन दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनने की इस प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया और दोनों बैठक छोड़कर चले गए। यानी ये दोनों नेता चुनाव प्रक्रिया के तहत चल रही बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। ऐसी संभावना है कि आज रात तक किसी एक वरिष्ठ नेता को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना जा सकता है। यानी अध्यक्ष चुनने में अभी कुछ वक़्त और लग सकता है।