कांग्रेस में नया अध्यक्ष को चुनने को लेकर ज़बरदस्त असमंजस है। शनिवार को दिन भर और देर रात तक दो चरणों में चली कार्यसमिति की बैठक के बाद भी नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनी। पार्टी के अधिकतर नेता बार-बार राहुल को ही अध्यक्ष बनाने की बात करते रहे। बताया जाता है कि कई नेताओं ने तो यहाँ तक कह दिया कि उनको राहुल के अलावा दूसरे नेता के नेतृत्व स्वीकार नहीं है। हालाँकि राहुल अपने फ़ैसले पर अड़े रहे। आख़िरकार देर रात को यूपीए चेयरपर्सन और लगातार 19 साल तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गाँधी को ही फ़िलहाल कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने के फ़ैसले का एलान किया गया।
नया अध्यक्ष चुनने जुटे थे और लगातार रटते रहे राहुल का नाम
- देश
- |
- यूसुफ़ अंसारी
- |
- 10 Aug, 2019


यूसुफ़ अंसारी
अध्यक्ष पद पर किसे चुना जाए, इस पर कांग्रेस पार्टी में उलझन बरक़रार है। बार-बार राहुल का नाम क्यों लिया गया? किसी नाम पर सहमति नहीं बनने पर सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष क्यों चुना गया?
गौरतलब है कि 'सत्य हिंदी' ने शनिवार सुबह को ही इस आशय की जानकारी अपने पाठकों को दी थी कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष पर फ़ैसला कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता है। राहुल गाँधी ने अध्यक्ष चुनने की व्यवस्था बनाने की बात कही थी ठीक वैसा हुआ भी।