मणिपुर में तमाम स्थानों पर घरों और चर्चों को जलाकर उन पर दूसरे लोगों ने कब्जों कर लिया है। उन्होंने पुराने नाम मिटा दिए हैं। कॉलोनियों के नाम बदल गए हैं। ऐसा सिर्फ गांवों में नहीं राजधानी इंफाल तक में ऐसा हो रहा है। टेलीग्राफ ने लिखा था कि पिछले डेढ़ महीने में मणिपुर में 253 चर्च जला दिए गए। इंडियन एक्सप्रेस ने आज मणिपुर की दर्दीली दास्तान प्रकाशित की है। यह उन चर्चों को जलाने के बाद की कहानी बताती है। यह पूरी खबर इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से है।