मणिपुर में हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।राज्य में अभी भी मैतेई और कुकी जनजाति के बीच जातीय हिंसा जारी है ।अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन राज्य की डबल इंजन सरकार हिंसा रोकने में पूरी तरह नाकाम हुई है। ऐसे में क्या जरूरी नहीं है कि मणिपुर में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ?
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं
- विचार
- |
- |
- 18 Jun, 2023
मणिपुर में बेकाबू हालात बदतर से भी आगे बढ़ चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तमाम जरूरी कार्यों में व्यस्त हैं। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का माहौल बनाया जा रहा है लेकिन मणिपुर किसी की चिन्ता का सबब नहीं है। आखिर वहां राष्ट्रपति शासन कब लगेगा।
