मणिपुर के मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर चैंपियन चुंगरेंग कोरेन की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय हिंसा से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करने और शांति बहाल करने की अपील की है। हालांकि यह साफ नहीं है कि कोरेन ने यह भावुक अपील कब की। क्योंकि वायरल वीडियो में तारीख नहीं है। इसलिए इस वीडियो की सच्चाई को लेकर सत्य हिन्दी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की जा रही है।
मणिपुर के खिलाड़ी चुंगरेंग कोरेन की पीएम मोदी से अपील वायरल, जानिए क्या कहा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) चैंपियन चुंगरेंग कोरेन की पीएम मोदी के नाम अपील सोशल मीडिया पर सोमवार को जबरदस्त वायरल है। मणिपुर के इस खिलाड़ी ने खिताब लेने के बाद भावुक अपील की। देश के तमाम राजनीतिक दल उनकी अपील को शेयर भी कर रहे हैं। लेकिन यह साफ नहीं है कि कोरेन ने यह अपील कब की थी। जानिए क्या कहा चुंगरेंग कोरेन नेः
