सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को कल 12 मार्च तक भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) को चुनावी बांड के डोनर्स (दानदाता) का पूरा विवरण जमा करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने ज्यादा समय की मांग करने वाली एसबीआई की याचिका को खारिज कर दिया। हालांकि सरकार ने जाने-माने वकील हरीश साल्वे को भी अदालत में उतारा था, लेकिन उनके तर्क सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने टिक नहीं सके। अदालत ने कहा-
चुनावी बांडः स्टेट बैंक को सुप्रीम झटका, कहा- कल तक सारी जानकारी दीजिए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पांच जजों की बेंच ने सोमवार 11 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें चुनाव आयोग को सभी चुनावी बांड लेनदेन के विवरण का खुलासा करने के लिए अधिक समय देने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कल (मंगलवार 12 मार्च) तक सारी जानकारी दीजिए।
