loader

चुनावी बांडः स्टेट बैंक को सुप्रीम झटका, कहा- कल तक सारी जानकारी दीजिए

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को कल 12 मार्च तक भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) को चुनावी बांड के डोनर्स (दानदाता) का पूरा विवरण जमा करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने ज्यादा समय की मांग करने वाली एसबीआई की याचिका को खारिज कर दिया। हालांकि सरकार ने जाने-माने वकील हरीश साल्वे को भी अदालत में उतारा था, लेकिन उनके तर्क सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने टिक नहीं सके। अदालत ने कहा- 

एसबीआई को 12 मार्च, 2024 के व्यावसायिक घंटों (बिजनेस ऑवर) के अंत तक तमाम जानकारी का खुलासा करने का निर्देश दिया जाता है। केंद्रीय चुनाव आयोग सारी जानकारी संकलित करेगा और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा विवरण 15 मार्च, 2024 शाम ​​5 बजे तक प्रकाशित करेगा।


-सुप्रीम कोर्ट, 11 मार्च 2024 सोर्सः लाइव लॉ

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने 6 मार्च तक चुनाव आयोग को चुनावी बांड खरीद के सभी विवरण पेश नहीं करने और प्रक्रिया में देरी करने और अपने पिछले आदेश का पालन नहीं करने पर एसबीआई को इस "नाफरमानी" के लिए फटकार भी लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा-

हम एसबीआई को नोटिस देते हैं कि अगर एसबीआई इस आदेश में बताई गई समयसीमा के भीतर निर्देशों का पालन नहीं करता है तो यह अदालत जानबूझकर की गई नाफरमानी के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।'


-सुप्रीम कोर्ट, 11 मार्च 2024 सोर्सः लाइव लॉ

15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया था। इसने एसबीआई को 12 अप्रैल, 2019 से सभी चुनावी बांड खरीद का विवरण 6 मार्च तक चुनाव आयोग को पेश करने का निर्देश दिया। इसने इस जानकारी को 13 मार्च तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित करने का भी निर्देश दिया था।

ताजा ख़बरें
इस आदेश के खिलाफ एसबीआई ने 4 मार्च को तमाम तकनीकी समस्याओं और प्रोटोकॉल को कारण बताते हुए और अधिक मांगा। हालांकि तमाम वकीलों, कानूनविदों और आईटी की जानकारी रखने वाले लोगों ने एसबीआई की इन दलीलों की धज्जियां उड़ा दीं। सत्य हिन्दी पर प्रकाशित रिपोर्ट्स क्लेक्टिव रिपोर्ट में कहा गया था कि एसबीआई तकनीकी रूप से इतना सक्षम है कि वो 48 घंटे में सारा डेटा चुनाव आयोग को सौंप सकता है। 

विवरण का खुलासा करने के लिए 30 जून तक की मोहलत देने के अनुरोध पर एसबीआई की खिंचाई करते हुए पीठ ने कहा, "पिछले 26 दिनों में आपने क्या कदम उठाए हैं? आपका आवेदन उस पर चुप है।" जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा- 

जब आप इस तरह की अर्जी (समय बढ़ाने) के साथ आते हैं तो यह एक गंभीर मामला है। हमारा फैसला बिल्कुल स्पष्ट था।


-जस्टिस संजीव खन्ना, सुप्रीम कोर्ट, 11 मार्च सोर्सः लाइव लॉ

एसबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने पूरी प्रक्रिया की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए कहा कि बैंक को सभी जानकारी एकत्र करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है। क्योंकि दानकर्ता का विवरण नाम न छापने के लिए बैंक की निर्धारित शाखाओं में उसे सीलबंद लिफाफे में रखा गया है। इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा-  

आप कहते हैं कि विवरण सीलबंद कवर में रखा गया था और मुंबई शाखा में जमा किया गया था। लेकिन हमारे निर्देश जानकारी को मिलाने के लिए नहीं थे। हम केवल यह चाहते हैं कि एसबीआई दानदाताओं के स्पष्ट विवरण का खुलासा करे। आप फैसले का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं?


- चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट 11 मार्च 2024 सोर्सः लाइव लॉ

वकील हरीश साल्वे की दलील पर जस्टिस संजीव खन्ना ने भी कहा-

सभी विवरण सीलबंद लिफाफे में हैं, और आपको बस सीलबंद लिफाफा खोलना है और विवरण देना है। बस इतना ही तो है।


-जस्टिस संजीव खन्ना, सुप्रीम कोर्ट, 11 मार्च सोर्सः लाइव लॉ

अदालत ने एसबीआई के चेयरमैन और एमडी को चेतावनी दी है कि अगर समय सीमा के भीतर उसके आदेश का पालन नहीं किया गया तो उन्हें अदालत की अवमानना ​​कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

विपक्ष का आरोप

इस महीने की शुरुआत में एसबीआई द्वारा समय सीमा बढ़ाने की मांग के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि भाजपा सरकार बैंक को अपने "संदिग्ध लेनदेन" के लिए ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। खड़गे ने कहा था- "मोदी सरकार चुनावी बांड के माध्यम से अपने संदिग्ध लेनदेन को छिपाने के लिए हमारे देश के सबसे बड़े बैंक को ढाल के रूप में उपयोग कर रही है... भाजपा चाहती है कि यह लोकसभा चुनाव के बाद किया जाए। इस लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा और एसबीआई 30 जून तक डेटा साझा करना चाहता है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें