जुलाई से लापता दो मैतेई किशोर छात्रों का कत्ल कर दिया गया। उनका फोटो सामने आने पर मणिपुर सरकार ने मंगलवार को कहा कि वो इस पूरे मामले की जल्द से जल्द जांच कराएगी। दोनों छात्रों के शव दिखाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। फोटो सामने के बावजूद दोनों छात्रों के शव अभी तक नहीं मिले हैं।