मणिपुर में नए साल की शुरुआत उथल-पुथल भरी रही, जिसमें अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने चार लोगों की हत्या कर दी। सभी मारे गए लोग पंगल्स समुदाय के हैं। इन्हें स्थानीय भाषा में मैतेई मुस्लिम भी कहा जाता है। मणिपुर में मैतेई और कुकी-ज़ो समुदायों के बीच चल रहे संघर्ष में पंगल्स समुदाय भी नगा समुदाय की तरह तटस्थ रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इंफाल से लगभग 23 किमी दूर थौबल जिले के लिलोंग चिंगजाओ गांव में सोमवार शाम हुए हमले में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। घटना के बाद हिंसा शुरू हो गई और कई वाहनों को जला दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि हमलावर शाम करीब साढ़े सात बजे गांव पहुंचे और पंगल्स समुदाय के लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि यह मामला गांव से वसूली से संबंधित था। आरोप है कि हमलावर गांव में वसूली करने आए थे। एक सूत्र ने कहा, "वे जबरन वसूली करने आए थे।"
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक पंगल्स मणिपुर की कुल आबादी का सिर्फ आठ फीसदी हैं। लिलोंग चिंगजाओ गांव पंगल्स बहुल है। हमला पूरी तरह टारगेटेड यानी पंगल्स को निशाना बनाने के लिए था। नागा समुदाय की तरह, मैतेई पंगल्स भी 3 मई 2023 से शुरू हुए मैतेई-कुकी संघर्ष में तटस्थ रहे हैं। मैतेई-कुकी संघर्ष में कम से कम 199 लोग मारे गए हैं।
जैसे ही हमले की खबर फैली, प्रशासन ने थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग, इंफाल पूर्व और पश्चिम सहित मैतेई-बहुल घाटी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया। लिलोंग के विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर ने द टेलीग्राफ को बताया कि चार लोग मारे गए और कम से कम 12 घायल हो गए, जिनमें से 10 को इंफाल के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।
Bloody New Year in #Imphal, #Manipur.
— KAPTHANG HAOKIP (@KapthangHaokip) January 1, 2024
Four Pangals (Muslim) of Lilong, Thoubal Dist. were murdered in cold blood by #ArambaiTenggol.
AT goes wild, #NBirenSingh game's out of his control now.
@HMOIndia @AmitShah @AnusuiyaUikey @Jairam_Ramesh @SupriyaShrinate @himantabiswa pic.twitter.com/F4TRrxdgm0
अपनी राय बतायें