लोकसभा चुनाव में अब करीब 3 महीने ही बचे हैं। 10 मार्च तक लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस जोर-जोर से इस चुनाव को जीतने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। 10 साल सत्ता में रहने के बाद बीजेपी अगले चुनाव को अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे तक सीमित करने की कोशिशों में जुटी हुई है। वहीं कांग्रेस ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर आरएसएस के गढ़ नागपुर में बड़ा कार्यक्रम करके 'हैं तैयार हम' का नारा दिया। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए कितना तैयार है, इसका विश्लेषण ज़रूरी है।