अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू खत्म करने की मांग को लेकर मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) समन्वय समिति ने सेना के बैरिकेड पर हमले का आह्वान किया है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को चुराचांदपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना ने मोर्चाबंदी की है।
मणिपुर के 5 जिलों में कर्फ्यू, कांग्रेस ने पूछा- हालात सामान्य कहां है
- देश
- |
- |
- 6 Sep, 2023
मणिपुर के पांच जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया। वहां के एक संगठन ने घाटी को बंद करने का आह्वान किया है। केंद्र और मणिपुर सरकार लगातार दावे कर रही है कि वहां हालात सामान्य हैं। कांग्रेस ने बुधवार को सरकार से पूछा कि कहां हैं हालात सामान्य, फिर कर्फ्यू क्यों।
