मणिपुर में हालात फिर से खराब होने लगे हैं। भारतीय सेना ने 5 जुलाई को एक बयान में कहा कि 4 जुलाई को भीड़ ने मणिपुर के थौबल जिले के खंगाबोक में इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) से हथियार लूटने के प्रयास को सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इस दौरान एक दंगाई मारा गया, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। भीड़ ने अतिरिक्त बलों की आवाजाही को रोकने के लिए नाकेबंदी कर दी थी। हालाँकि, असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की अतिरिक्त टुकड़ियों को शामिल करके सुरक्षा बलों ने हालात को काबू किया।
मणिपुरः सेना ने कहा - भीड़ ने हथियार लूटने की कोशिश की, 1 दंगाई मारा गया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मणिपुर में हालात फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं। भारतीय सेना ने आज 5 जुलाई को कहा कि वहां भीड़ ने हथियार लूटने की कोशिश की। जवाबी गोलीबारी में एक दंगाई मारा गया। इससे पहले सोमवार की हिंसा में 4 लोग मारे गए थे और एक कुकी समूह के नेता का घर जला दिया गया था।
