बीजेपी सांसद और पशुओं की हिफ़ाजत करने के लिए पहचानी जाने वालीं मेनका गांधी एक कथित ऑडियो के कारण बुरी तरह घिर गई हैं। ऑडियो में उन पर तीन डॉक्टर्स को गालियां देने और धमकाने का आरोप लग रहा है। मेनका गांधी के ख़िलाफ़ वेटनरी डॉक्टर एकजुट हो गए हैं और उन्होंने ब्लैक डे मनाकर अपने ग़ुस्से का इजहार किया है।
मेनका गांधी पर डॉक्टर्स को धमकाने-गालियां देने का आरोप, पुरजोर विरोध
- देश
- |
- 25 Jun, 2021
बीजेपी सांसद और पशुओं की हिफ़ाजत करने के लिए पहचानी जाने वालीं मेनका गांधी एक कथित ऑडियो के कारण बुरी तरह घिर गई हैं।

इंडियन वेटनरी एसोसिएशन ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को खत लिखा है। एसोसिएशन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका से कहा है कि वे इस बेहूदे व्यवहार के लिए बिना शर्त माफ़ी मांंगें। एसोसिएशन ने ही इस ऑडियो क्लिप को जारी किया है।