मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को झूठा क़रार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी ने नेहरू पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और ग़लत दावे किए हैं। उन्होंने कहा, ‘नेहरू के राज्यों को लिखे पत्र को तोड़-मरोड़कर पेश करके लोगों को गुमराह करने के लिए पीएम मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’
नेहरू पर पीएम ने झूठ बोले, माफी मांगें मोदी: खड़गे
- देश
- |
- |
- 16 Dec, 2024
जवाहरलाल नेहरू के बारे में पीएम मोदी ने क्या झूठ बोला है? जानिए, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आख़िर किन तथ्यों के आधार पर पीएम मोदी के दावों को ग़लत ठहराया और उन्होंने क्या मांग की है।

सोमवार को राज्यसभा के सत्र में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और उनकी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अतीत में जी रहे हैं और सुझाव दिया कि मोदी के लिए समकालीन उपलब्धियों के बारे में बात करना अधिक फायदेमंद होता। खड़गे ने नागरिकों को धोखा देने के लिए खोखली बयानबाजी करने के लिए भाजपा की भी निंदा की।