भारत में मोस्ट वॉन्टेड मेहुल चोकसी के मामले में कांग्रेस ने आज मंगलवार को पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। एक बड़े घटनाक्रम में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ अपना रेड कॉर्नर नोटिस वापस ले लिया है। मेहुल के वकील ने कहा कि ऐसा हमारी पिटीशन पर हुआ। इस मामले में सीबीआई को मुंह की खानी पड़ी है। अब मेहुल का प्रत्यर्पण और मुश्किल हो गया है।