देश को अँग्रेज़ों की ग़ुलामी से मुक्ति दिलाने वाले, सत्य और अहिंसा के संदेश को दुनिया तक पहुँचाने वाले महात्मा गाँधी की आज देश 150वीं जयंती मना रहा है। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। लाल बहादुर शास्त्री ने भी देश को आज़ादी दिलाने के लिए असहयोग आंदोलन से लेकर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान कई बार उन्हें ब्रिटिश हूकूमत के अत्याचारों का भी सामना करना पड़ा। शास्त्री ने ही 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया था।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. #GandhiJayanti pic.twitter.com/cjhtAVgaZt
— ANI (@ANI) October 2, 2019
गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है।वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/YoI07Sbwjp
— ANI (@ANI) October 2, 2019
Delhi: Congress interim President Sonia Gandhi and Former PM Dr. Manmohan Singh pay tribute to Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/yBTB000Q6O
— ANI (@ANI) October 2, 2019
Delhi: Anil Shastri, son of Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri, pays tribute to his father at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/Woct0S03zI
— ANI (@ANI) October 2, 2019
अपनी राय बतायें