महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'एबाइड विद मी' की धुन इस बार गणतंत्र दिवस बीटिंग रिट्रीट समारोह में नहीं बजायी जाएगी। बीटिंग रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर होता है। समारोह के अंत में ही 'एबाइड विद मी' को बजाया जाता था। इस साल समारोह से इसको हटा दिया गया है। 2020 में भी इसको हटा दिया गया था, लेकिन तब इस पर इतना हंगामा खड़ा हुआ था कि बाद में यानी 2021 में बहाल कर दिया गया था।
गांधी का पसंदीदा भजन गणतंत्र दिवस बीटिंग रिट्रीट से क्यों हटाया गया?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की 'अग्नि' को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से विलय करने का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब महात्मा गांधी के एक पसंदीदा भजन का मामला सामने आया है।

लेकिन अब बीटिंग रिट्रीट समारोह में बजाई जाने वाली 26 धुनों की आधिकारिक सूची में इस बार 'एबाइड विद मी' का ज़िक्र नहीं है। इस भजन को 1950 से समारोह के दौरान 2020 को छोड़कर हर साल बजाया जाता रता था। तो सवाल है कि इसे हटाया क्यों गया? इसका ज़िक्र तो सरकार की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन किन परिस्थितियों में ऐसा किया गया है उससे इसके कुछ संकेत ज़रूर मिल सकते हैं।