महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'एबाइड विद मी' की धुन इस बार गणतंत्र दिवस बीटिंग रिट्रीट समारोह में नहीं बजायी जाएगी। बीटिंग रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर होता है। समारोह के अंत में ही 'एबाइड विद मी' को बजाया जाता था। इस साल समारोह से इसको हटा दिया गया है। 2020 में भी इसको हटा दिया गया था, लेकिन तब इस पर इतना हंगामा खड़ा हुआ था कि बाद में यानी 2021 में बहाल कर दिया गया था।