छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप असीम दास ने लगाया था। असीम दास को महादेव ऐप का कूरियर बताते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसने कई आरोप लगाए और मीडिया में सूत्रों के जरिए उसके आरोप छापे गए। उस आधार पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के तमाम नेताओं ने भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के आरोप चुनाव अभियान के दौरान लगा डाले। अब उस कथित कूरियर ने लगाया था. लेकिन 'कूरियर' असीम दास अपने आरोपों से अब पीछे हट गया है और उसका कहना है कि उसने कभी भी नेताओं को कैश नहीं पहुंचाया। उसे फंसाया गया है।