अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में जिस आत्मघाती हमलावर के हमले में 13 अमेरिकी समेत 200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे उसे 5 साल पहले भारत से ही प्रत्यर्पित किया गया था। इसलामिक स्टेट से जुड़ी एक पत्रिका ने दावा किया है। हालाँकि इस रिपोर्ट की अभी तक भारत में सरकारी स्तर के किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।
काबुल का आत्मघाती हमलावर 5 साल पहले भारत से प्रत्यर्पित हुआ था: रिपोर्ट
- देश
- |
- 19 Sep, 2021
इसलामिक स्टेट से जुड़ी एक पत्रिका ने दावा किया है कि जिस आत्मघाती हमलावर ने काबुल में विस्फोट किया था वह पाँच साल पहले भारत में गिरफ़्तार हो चुका था। उसे बाद में अफ़ग़ानिस्तान प्रत्यर्पित कर दिया गया था।

तालिबान के कब्जे के बाद अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी फौजों की वापसी व दूसरे विदेशी लोगों के निकाले जाने के बीच ही 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे के बाहर बम धमाके हुए थे। उसमें 200 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर आई थी। आईएसआईएस यानी इसलामिक स्टेट से जुड़े आईएसआईएस-के ने हमले की ज़िम्मेदारी ली थी और कहा था कि उसके एक आत्मघाती हमलावर ने 'अमेरिकी सेना के अनुवादकों और सहयोगियों' को निशाना बनाया। अमेरिका फौजें वापसी की तय तारीख़ 31 दिसंबर से एक दिन पहले ही वापस निकल गई थीं। तब हज़ारों की संख्या में काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ जमा थी जो अफ़ग़ानिस्तान से किसी तरह बाहर जाना चाहती थी। इसी बीच ये धमाके हो गये थे।