लंपी बीमारी से अभी तक 67000 गायों की मौत अभी तक हो चुकी है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  (आईसीएआर) हिसार और आईवीआरआई इज्जतनगर (बरेली) ने मिलकर इस वायरस के खिलाफ एक टीका बनाया लेकिन सरकार उसे मंजूरी देने में हीलाहवाली कर रही है। आरोप है कि गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी का टीका बिकवाने के लिए सरकारी टीके को अनुमति नहीं मिल रही है। इस बीमारी ने दूध उत्पादक राज्य हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर (यूटी) और आंध्र प्रदेश आदि को बुरी तरह अपनी चपेट में ले रखा है।