रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर 25 रुपये बढ़ गये हैं। 13 दिन पहले 18 अगस्त को भी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में इस साल ही अब तक सिलेंडर पर 190 रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। पूरे देश में इसी अनुपात में क़ीमतें बढ़ी हैं। हालाँकि दूसरे टैक्स व ख़र्चों की वजह से अलग-अलग राज्यों में सिलेंडर के दाम में अंतर रहता है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इसके दाम दोगुने से भी ज़्यादा हो गए हैं। मार्च 2014 में जिस रसोई गैस के दाम दिल्ली में 410 रुपये थे वे अब 884.50 रुपये हो गये हैं।