पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के साथ ही एलपीजी गैस के सिलेंडर में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में एक सिलेंडर की नई क़ीमत 769 रुपये होगी और यह 15 फरवरी यानी आज से लागू हो गई है। पिछले साल दिसंबर से अब तक यह तीसरी बार है, जब सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाई गई हैं। 1 दिसंबर, 2020 को भी सिलेंडर में 50 रुपये, 16 दिसंबर को भी 50 रुपये बढ़ाए गए थे। उससे पहले जुलाई, 2020 से 1 दिसंबर, 2020 तक सिलेंडर की क़ीमत 594 रुपये थी।
सिलेंडर 50 रुपये महंगा, लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की क़ीमत
- देश
- |
- |
- 15 Feb, 2021
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के साथ ही एलपीजी गैस के सिलेंडर में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इसके अलावा पिछले साल मई से अब तक कई उपभोक्ताओं को उन्हें सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी नहीं मिली है। सिलेंडर की यह क़ीमत तब बढ़ी है, जब पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं।