विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पूछा कि इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी वह जेल के बाहर क्यों हैं? इसके साथ ही राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि वह अडानी को गिरफ़्तार करके दिखाएँ। उन्होंने कहा कि वह अडानी को गिरफ़्तार ही नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह खुद भी फँसेंगे। राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अडानी मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को फंड करते हैं।