विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पूछा कि इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी वह जेल के बाहर क्यों हैं? इसके साथ ही राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि वह अडानी को गिरफ़्तार करके दिखाएँ। उन्होंने कहा कि वह अडानी को गिरफ़्तार ही नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह खुद भी फँसेंगे। राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अडानी मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को फंड करते हैं।
अडानी जेल से बाहर क्यों हैं, क्या गिरफ्तार कर पूछताछ होगी: राहुल गांधी
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 21 Nov, 2024
अमेरिका द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वत देने की पेशकश का आरोप लगाए जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी पर बड़े आरोप लगाए हैं। जानिए, उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती क्या दी।

राहुल ने ये आरोप गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए। उन्होंने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अमेरिका द्वारा गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने पर की है। अमेरिका में अडानी पर आरोप लगा है कि उन्होंने भारत में एक बड़ा पावर प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की योजना बनाई। द गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि या तो घूस की यह रक़म भुगतान की जा रही है या फिर यह देना तय हुआ है। न्यूयॉर्क में उनपर यह आरोप इसलिए लगा है कि 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की इस योजना को अमेरिकी निवेशकों से छिपाया गया। अब इस अमेरिकी आरोप के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर नये सिरे से हमला किया है।
मैं जनता से कहना चाहता हूं- आप नोट कीजिए 📝
— Congress (@INCIndia) November 21, 2024
अडानी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया है।
लेकिन अडानी न तो गिरफ्तार किया जाएगा और न ही कोई जांच होगी।
क्योंकि अडानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/qn9j4x96M7