क्या यूक्रन-रूस के बीच युद्ध अब बेहद ख़तरनाक स्थिति में पहुंचने वाला है? कम से कम हाल के घटनाक्रम तो ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन में पहली बार एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी है। यह मिसाइल हजारों किलोमीटर की रेंज वाली है और यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस हमले पर रूस की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।