लोकसभा में गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक पर चर्चा शुरू हुई। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से जुड़े किसी भी मुद्दे पर क़ानून बनाने का अधिकार संसद को है। लोकसभा में चर्चा के लिए स्पीकर ओम बिड़ला वापस कुर्सी पर बैठे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में जवाब दिया। इससे पहले सूत्रों से ख़बर आई थी कि लोकसभा में गतिरोध बने रहने से नाराज़ ओम बिड़ला ने कह दिया था कि जबतक यह गतिरोध नहीं ख़त्म होता है तब तक वह सदन में नहीं आएँगे।