लोकसभा का मानसून सत्र 2021 समय से दो दिन पहले ही ख़त्म कर दिया गया। संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलना तय था, लेकिन संसद में होहल्ला और शोरगुल के बीच बुधवार को इसके ख़त्म होने का एलान कर दिया गया।
लोकसभा का मानसून सत्र दो दिन पहले ख़त्म, स्पीकर ने की सदस्यों की शिकायत
- देश
- |
- 11 Aug, 2021
स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा का मानसून सत्र समय से दो दिन पहले ख़त्म कर दिया और अपने दफ़्तर में सोनिया गांधी व नरेंद्र मोदी समेत सभी दलों के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया।

इसके बाद शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपने ऑफिस में मुलाक़ात की और सदन के सदस्यों के व्यवहार की शिकायत की।
गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी इस बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के नेता भी इस बैठक में शामिल हुए।