आतिशी
आप - कालकाजी
जीत
आतिशी
आप - कालकाजी
जीत
रमेश बिधूड़ी
बीजेपी - कालकाजी
हार
प्रवेश सिंह वर्मा
बीजेपी - नई दिल्ली
जीत
अलका लांबा
कांग्रेस - कालकाजी
हार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड औऱ रामपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आज, राम लला अयोध्या में 'विराजमान' हैं। क्या सपा, बसपा, कांग्रेस ऐसा कर सकते थे? पहले, जो लोग दंगे भड़काते थे, कर्फ्यू लगाते थे...आज राज्य में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, अब पश्चिमी यूपी में 'कावड़ यात्रा' पूरे उत्साह के साथ निकाली जाती है और पूरा देश इसका गवाह बनता है।''
सुप्रीम कोर्ट ने सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले 'फातिहा' समारोह में भाग लेने की अनुमति दी, जिनकी हाल ही में जेल में मृत्यु हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर ग़ाज़ीपुर ले जाया जाए। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल तक कासगंज जेल वापस लाया जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संभावित ख़तरों के मद्देनज़र यह सुरक्षा दी गई है। यह कदम 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के आम चुनावों की तैयारियों के बीच उठाया गया है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस काम के लिए लगभग 40-45 कर्मियों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का काम सौंपा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार ख़तरे की संभावना को देखते हुए रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त यानी सीईसी राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की गई थी। राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला। उन्हें 1 सितंबर, 2020 को चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था।
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। यहीं से वह वर्तमान में एक सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया है कि उस सीट से उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की उम्मीदवारी पर विचार किया जा रहा है।
बीजेपी पहले ही इस मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतार चुकी है। लेकिन आम तौर पर यह कांग्रेस का गढ़ रहा है। प्रतिभा सिंह से पहले उनके दिवंगत पति वीरभद्र सिंह भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह पांच बार के सीएम रहे थे। यहाँ उन्होंने और कांग्रेस ने एक ठोस राजनीतिक आधार बनाया था।
प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे के मंडी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सोमवार को कहा, 'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते, मैं पूरे राज्य में काम करना चाहती हूं। अगर मैं चुनाव लड़ती हूं, तो मैं मंडी सीट तक ही सीमित रह जाऊँगी।'
उन्होंने आगे कहा, '...पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव था कि विक्रमादित्य एक युवा चेहरा और युवा नेता हैं और उनका युवाओं के साथ अच्छा जुड़ाव है। पार्टी आलाकमान ने इसे स्वीकार कर लिया है और वे जल्द ही इस पर अपना निर्णय देंगे।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें