चौथे चरण का चुनाव प्रचार बता रहा है कि भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है लेकिन क्षेत्रीय दलों के सामने भाजपा को मेहनत कुछ ज्यादा ही करना पड़ रही है। चौथे चरण की हॉट सीटों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज- यूपी), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर, पश्चिम बंगाल), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड- महाराष्ट्र), एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद, तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला (कडप्पा) से खड़ी हैं। इसी तरह केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी खीरी (यूपी) से हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि उनका बेटा किसानों पर जीप चढ़ाने का आरोपी है, जिसमें कई किसानों की मौत हो गई थी। टीएमसी की महुआ मोइत्रा, जिन्हें कैश-फॉर के मद्देनजर लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से फिर से जोर लगा रही हैं।
चौथा चरण सोमवार को: 96 सीटों में से पिछली बार 42 जीती थी बीजेपी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा की 96 सीटों पर 10 राज्यों और आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। भाजपा के लिए चौथा राउंड बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले तीन राउंड से मतदान प्रतिशत गिर रहा है। भाजपा को अपनी 42 सीटें बचाने की लड़ाई इसी राउंड में लड़नी है। जानिए चुनाव का चौथा चरण कहां-कहां हैः
