तेलंगाना के मुख्यमंत्री केय चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक के. कविता को सीबीआई ने अब 11 दिसंबर को बुलाया है। कविता ने सीबीआई से 6 दिसंबर को आने में असमर्थता जताई थी। सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनसे 11 दिसंबर को पूछताछ करेगी। सीबीआई के.कविता से दिल्ली की शराब नीति को लेकर पूछताछ करना चाहती है।