कर्नाटक में लिंगायत ब्राह्मणों के सबसे बड़े मठ के स्वामी मुरुगा शिवमूर्ति शरण का संकट बढ़ता जा रहा है। उन पर यौन शोषण का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार 30 अगस्त को उन पर एससी-एसटी एक्ट और लगा दिया। कुछ मंदिरों के स्वामी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शिवमूर्ति पर हो रही कार्रवाई की निन्दा की है। इस बीच बीजेपी इस पर बंटी हुई नजर आ रही है। कर्नाटक में पार्टी के दलित नेता मुरुगा मठ के स्वामी पर एक्शन चाहते हैं लेकिन पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा और बीजेपी एमएलसी एच. विश्वनाथ ने स्वामी का समर्थन किया है।