भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग वाले संबंधों की मांग करते हुए, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि यह "सार्थक बातचीत" के जरिए हो सकता है। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद पीएम मोदी और शहबाज शरीफ के बीच विचारों का आदान-प्रदान जारी है।
संडे एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पीएम मोदी को शनिवार को शरीफ का पत्र मिला है। उस पत्र में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज ने उस पत्र का जवाब दिया है जो प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर संदेशों का आदान-प्रदान होने के तुरंत बाद लिखा था। अपने पत्र में, मोदी ने रचनात्मक जुड़ाव का आह्वान किया था।
लेटरबाज़ीः शरीफ ने मोदी को खत लिखा, शांति-सुरक्षा की बातें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी के खत का जवाब देते हुए लिखा है कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में शांति और सद्भाव चाहता है। दोनों देश के नेता इस समय खुलकर विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
