हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान शनिवार को सिर्फ दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ही साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुईं। ऐसी घटनाएं शनिवार को ही आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले और कर्नाटक के हुबली में भी हुईं।




आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक शनिवार को कुरनूल जिले के अलूर में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई और दोनों ओर से पथराव किया गया। घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि 15 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वीडियो के आधार पर 20 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। स्थिति शांतिपूर्ण है, पर्याप्त नागरिक और सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं।