जिस गुरमीत राम रहीम के लाखों अनुयायी थे जो उसके एक इशारे पर कुछ भी कर सकते थे, वह आख़िर कैसे फँसा और कैसे पुलिस ने उसे धर दबोचा, यह बेहद दिलचस्प है। दरअसल, डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख अपनी यौन लिप्सा की वजह से ही फँसा और फ़िलहाल जेल में है। सीबीआई जाँच से यह पता चला कि गुरमीत साध्वी बन चुकी लड़कियों के भोलेपन का फ़ायदा उठा कर उन्हें फँसाता था और उनका यौन शोषण करता था।