भारत के नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाए जाने की अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है। पंजाब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा है कि भारत में जो नए नोट छापे जाएंगे, उनमें डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कहा है कि एक तरफ महात्मा गांधी की और दूसरी तरफ डॉक्टर आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए।
मनीष तिवारी बोले- आंबेडकर की तस्वीर हो; नितेश शिवाजी के पक्ष में
- देश
- |
- 27 Oct, 2022
नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के समर्थक बीजेपी को जमकर घेर रहे हैं और उससे अपना स्टैंड साफ करने के लिए कहा है।

जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने 200 रुपए के नोट को फोटोशॉप कर उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर लगाई है। नितेश राणे ने लिखा है कि यह परफेक्ट है।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर आम आदमी पार्टी के समर्थक बीजेपी को जमकर घेर रहे हैं और उससे अपना स्टैंड साफ करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि गुरु गोविंद सिंह जी की तस्वीर नोटों पर क्यों नहीं लगाई जा सकती?