भारत के नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाए जाने की अरविंद केजरीवाल की मांग के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है। पंजाब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा है कि भारत में जो नए नोट छापे जाएंगे, उनमें डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर क्यों नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कहा है कि एक तरफ महात्मा गांधी की और दूसरी तरफ डॉक्टर आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए।