लखीमपुरी खीरी में किसानों पर वाहन चढ़ाने वाले आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा और शस्त्र कानून में आरोपपत्र लोकल कोर्ट में दाखिल किया गया है। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है। इस मामले अदालत की कार्यवाही 16 दिसंबर से शुरू होगी। एडीजे प्रथम की कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में आशीष मिश्रा समेत कुल 14 आरोपी हैं। कोर्ट ने कहा कि आरोप तय करने के लिए पर्याप्त आधार हैं।