अर्णब गोस्वामी के मामले में सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी करने के लिए अवमानना केस का सामना कर रहे कॉमेडियन कुनाल कामरा ने कहा है कि वह न तो वकील करेंगे और न ही माफ़ी माँगेंगे, जुर्माना भरेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा है उससे पीछे नहीं हटेंगे। कुनाल कामरा का यह बयान तब आया है जब एक दिन पहले ही एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने उन पर अवमानना का केस चलाने की अनुमति दी है। क़ानून के एक छात्र और दो वकीलों ने इस मामले में अवमानना का केस चलाने के लिए मंजूरी माँगी थी। अब तक ऐसे आठ लोगों को मंजूरी दे दी गई है। कामरा ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल में बंद अर्णब गोस्वामी पर फ़ैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की थी। उन्होंने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे।