loader

कल ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, 26 जनवरी की जोरदार तैयारी 

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों ने अब जोरदार हुंकार भरी है। किसान 26 जनवरी को दिल्ली में बड़ी ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं। इससे पहले 7 जनवरी को इसका रिहर्सल कर किसान केंद्र सरकार को अपनी ताक़त दिखाएंगे। किसानों की इस ट्रैक्टर परेड की सोशल मीडिया में जोरदार चर्चा है। 

महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग 

हरियाणा के कई जिलों में भारतीय किसान यूनियन की ओर से महिलाओं को ट्रैक्टर चलाना सिखाया जा रहा है जिससे वे ट्रैक्टर परेड में हिस्सा ले सकें। इससे पहले ये महिलाएं भी ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 7 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली में भाग लेंगी। इसका मतलब है कि केंद्र सरकार को 26 जनवरी तक इस मसले का हल निकालना ही होगा वरना गणतंत्र दिवस के मौके पर हालात बिगड़ सकते हैं। 

ताज़ा ख़बरें

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे किसानों ने जबरदस्त हौसले का परिचय दिया है। भयंकर ठंड, बारिश के बाद किसान और मजबूती के साथ डट गए हैं। आने वाले दिनों में किसानों ने आंदोलन को तेज़ करने के लिए कई क़दमों का एलान किया है लेकिन 26 जनवरी को जब वे दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे तब सरकार के सामने निश्चित रूप से बड़ी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। 

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेन्स में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, ‘7 जनवरी की यह ट्रैक्टर रैली दिल्ली के चारों कोनों से निकाली जाएगी। रैली सुबह 11 बजे से शुरू होगी और सिंघु, टिकरी, शाहजहांपुर, पलवल और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर तक जाएगी।’ बता दें कि इन सभी जगहों पर किसानों का आंदोलन जोर-शोर से जारी है। 

किसानों के आंदोलन पर देखिए वीडियो- 

हर गांव से ट्रैक्टर-ट्राली जाएंगी

‘द हिंदू’ के मुताबिक़, भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रधान जोगिंदर नैन ने कहा है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए हर गांव से कम से कम 10 ट्रैक्टर ट्राली भेजी जाएंगी। इसके अलावा हर किसान परिवार से एक सदस्य इस परेड में भेजने के लिए कहा गया है। इसके लिए 10 जनवरी से किसान नेता हरियाणा के सारे गांवों में अभियान शुरू करेंगे किसान नेताओं ने कहा है कि इस तरह की ट्रैक्टर रैलियां पूरे देश भर में निकाली जाएंगी। इसके अलावा हरियाणा के कई टोल प्लाजा पर किसानों का आंदोलन जारी है। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि वे 7 से 20 जनवरी तक पूरे देश में ‘देश जागृति अभियान’ चलाएंगे। इसके साथ ही 18 जनवरी को महिला किसान दिवस और 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर किसान चेतना दिवस मनाया जाएगा। 

देश से और ख़बरें

खाप पंचायतें विरोध में 

इस बीच, हरियाणा की जींद जिले की 10 खाप पंचायतों ने एलान किया है कि वे बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को बागंड़ इलाक़े में घुसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा है कि वे बीजेपी नेताओं के चौपाल कार्यक्रमों का विरोध करेंगे और अगर कोई नेता उनके गांव में आता है तो उसे काले झंडे भी दिखाएंगे। किसानों के आंदोलन को लेकर ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकर्ता लगातार गांवों में बैठकें कर रहे हैं और कृषि क़ानूनों के बारे में लोगों को बता रहे हैं। 

बीजेपी-जेजेपी के लिए मुश्किल 

किसान आंदोलन का असर हरियाणा और पंजाब में सबसे ज़्यादा है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अलावा राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने एनडीए से अपनी राहें अलग कर ली हैं। अब दुष्यंत चौटाला पर जबरदस्त दबाव बना हुआ है। किसानों की सभाओं में बीजेपी के साथ ही जेजेपी के नेता दुष्यंत पर सरकार में बने रहने के कारण लगातार हमले किए जा रहे हैं।

kisan tractor parade in delhi  - Satya Hindi

8 जनवरी को होगी बैठक

किसानों और सरकार के बीच बीते शनिवार को विज्ञान भवन में सातवें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही थी। अगली बैठक 8 जनवरी को होगी। बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा था कि उनका जोर इसी बात पर रहा कि सरकार को कृषि क़ानून वापस लेने ही पड़ेंगे। इसके अलावा एमएसपी को क़ानूनी रूप देने की मांग भी की गई। किसान नेताओं ने कहा कि अगले दौर की बातचीत में भी कृषि क़ानून और एमएसपी पर ही बातचीत होगी। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें