केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू शनिवार को तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में पहुंचे। उन्होंने वहां से सेना के जवानों के बीच अपनी एक तस्वीर जारी की है और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यहां पर भारतीय सेना के जवान अच्छी-खासी संख्या में तैनात हैं।
तवांग पहुंचे किरण रिजिजू, बोले- सुरक्षित है अरुणाचल प्रदेश
- देश
- |
- 17 Dec, 2022
चीन और भारत के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को यांगस्ते इलाके में ही झड़प हुई थी। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से किसी भी जवान की मौत नहीं हुई लेकिन दोनों ओर के जवान घायल हुए थे।

बताना होगा कि चीन और भारत के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को यांगस्ते इलाके में ही झड़प हुई थी। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से किसी भी जवान की मौत नहीं हुई लेकिन दोनों ओर के जवान घायल हुए थे। किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से सांसद हैं।
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गलवान और तवांग में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।