अमेरिका की मर्सेड काउंटी में रहने वाले सिख समुदाय के 4 लोगों का पहले अपहरण किया गया और अब उनके शव मिले हैं। मृतकों में जसलीन कौर (27), उनके पति जसदीप सिंह (36), 8 महीने की बेटी और उनके जेठ अमनदीप सिंह (39) शामिल थे।