मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्फ्यू हट गया है। आम जन-जीवन गति पकड़ रहा है। करीब महीने भर बाद घरों को लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोग अब भी खौफज़दा हैं। मुस्लिम महिलाओं ने मंगलवार को जुलूस निकालकर खरगोन पुलिस के सामने शिकायतों का पिटारा खोल दिया।
जुलूस में शामिल महिलाओं की यह शिकायतें आम रहीं कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की और आज भी कर रही है! कार्रवाई के नाम पर मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है। प्रमाण नहीं होने के बावजूद पुरूषों को जेल में ठूंसा जा रहा है। कई महिलाओं ने 12-14 साल के बच्चों को भी दंगाई बताकर मामले-मुकदमे कायम कर लेने और उन्हें बाल सुधार गृह भेज देने के आरोप लगाये हैं।
खरगोन में एकतरफा पुलिस कार्रवाई पर मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
खरगोन में एमपी पुलिस एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ मुस्लिमों की गिरफ्तारी कर रही है। यह आरोप खरगोन की महिलाओं ने एक प्रदर्शन के दौरान लगाए। उन्होंने पुलिस को उन लोगों के नाम और सबूत सौंपे, जिन्होंने खरगोन में दंगा किया और उसमें शामिल रहे।
