कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले दो चरणों के चुनाव में वोटिंग डेटा गड़बड़ी को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं को सचेत किया है। खड़गे ने 7 मई को सभी विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि  एक जीवंत लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए खड़े होने का समय है। मतदान डेटा 'विसंगतियों' के खिलाफ सामूहिक, एकजुट और स्पष्ट रूप से आवाज उठाने का समय आ गया है।