जांच एजेंसी ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर पूछताछ की है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ में शामिल होने को कहा था।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने की खड़गे से पूछताछ
- देश
- |
- 11 Apr, 2022
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

क्या है मामला?
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि 90 करोड़ की प्रॉपर्टी को कौड़ियों के दाम में हथिया लिया गया।