कनाडा ने सोमवार को एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। यह घटनाक्रम तब हुआ जब कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारतीय एजेंटों ने की हैं। यह बहुत बड़ा आरोप है। कनाडा के सिख संगठन भारत पर यह आरोप पहले से ही लगा रहे थे। जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या हो गई थी। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के बीच संबंध की जांच कर रही हैं।
कनाडा ने कहा- खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे भारत, राजनयिक निष्कासित
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत-कनाडा संबंध बहुत बुरी तरह बिगड़ गए हैं। कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी की हत्या पर विरोध दर्ज कराते हुए भारतीय राजनयिक को अपने यहां से निष्कासित कर दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ कड़े संबंधों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि भारतीय एजेंटों ने खालिस्तानी आतंकी की हत्या की है।
