कनाडा के सरे शहर में खालिस्तानी आतंकवादी, हरदीप सिंह निज्जर को टारगेटेड गोलीबारी में 18 जून 2023 कौ मार गिराया गया। निज्जर को पहले हिंसा और विध्वंसक गतिविधियों के विभिन्न कृत्यों में शामिल होने के कारण भारत सरकार ने 'वांछित आतंकवादी' घोषित किया था। हाल ही में, निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी एक सूची में भी शामिल किया गया था, जिसमें 40 अन्य नामित आतंकवादियों के नाम थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बंदूकधारी निज्जर को गोली मारने के बाद फरार हो गए थे। कनाडा में सिखों के संगठन आईएचआईटी ने मामले की जांच की थी। इस हत्या के बाद घटनास्थल पर हजारों सिख जमा हो गए और उन्होंने इस हत्या की निंदा की।
जालंधर के भरसिंह पुरा गांव के मूल निवासी 46 वर्षीय निज्जर को केंद्र सरकार के अनुसार, खालिस्तान टाइगर फोर्स के सदस्यों के संचालन, नेटवर्किंग, प्रशिक्षण और कथित टेरर फंडिंग में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए जाना जाता था। वो सिख फॉर जस्टिस से भी जुड़े थे और हाल ही में जनमत संग्रह के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे।
हाल ही में ब्रिटेन के एक अस्पताल में अवतार सिंह खांडा की मौत हो गई थी। खांडा भी भारत में आतंकी गतिविधियों में एनआईए को वान्टेड थे। इसी तरह कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के लाहौर में परमजीत पंजवाड़ की हत्या कर दी गई थी। पंजवाड़ की हत्या का रहस्य आज तक नहीं खुला। बहरहाल, कनाडा के रुख पर भारत की ओर से इस समाचार के लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अपनी राय बतायें