बीजेपी कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को पूरी तरह बेनक़ाब करने में जुटी हुई है। गृह मंत्रालय ने हाल ही में ऐसे अलगाववादी नेताओं के नामों की सूची जारी की है जिनके बच्चे और परिवारों के सदस्य तो विदेशों में रह रहे हैं लेकिन वे अलग कश्मीर के नाम पर घाटी में हिंसा करवाते हैं, बंद बुलाते हैं और युवाओं को देश के ख़िलाफ़ भड़काते हैं। सरकार की ऐसे अलगाववादियों पर पैनी नज़र है। बीजेपी राज्य में सरकार बनाना चाहती है और उसकी रणनीति है कि अलगाववादियों को बेनक़ाब कर वह घाटी में अपनी जड़ें जमा ले। बीजेपी पहले भी पीडीपी के साथ मिलकर सरकार चला चुकी है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और उम्मीद जताई जा रही है कि छह माह बाद विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं।
कश्मीरी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, अपने बच्चे पढ़ा रहे विदेशों में
- देश
- |
- 10 Jul, 2019
गृह मंत्रालय ने ऐसे अलगाववादी नेताओं के नामों की सूची जारी की है जिनके बच्चे और परिवारों के सदस्य तो विदेशों में रह रहे हैं लेकिन वे अलग कश्मीर के नाम पर घाटी में हिंसा करवाते हैं।
