कर्नाटक में विवादास्पद मंत्री ईश्वरप्पा को बोम्मई मंत्रिमंडल से हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की मांग के मुताबिक ठेकेदार की मौत को लेकर चल रहे विवाद के बीच मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है। कर्नाटक के प्रभारी बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
कर्नाटकः 'कमीशनखोर' मंत्री हटेगा? दिल्ली में हो रहा है फैसला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक के विवादास्पद मंत्री ईश्रप्पा की कुर्सी जा सकती है। एक सरकारी ठेकेदार ने मरने से पहले उनको अपनी मौत को जिम्मेदार बताया है। बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर विचार चल रहा है।

कांग्रेस ने जहां इसे मुद्दा बना दिया है, वहां बीजेपी के नेता भी ईश्वरप्पा से छुटकारा पाने की सलाह दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का इंतजार है।