कर्नाटक के पुलिस प्रमुख प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अगले डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें कई सीनियर आईपीएस को दरकिनार कर यह पद सौंपा गया है। वह मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है।
प्रवीण सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार की मदद करने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने को लेकर डीजीपी प्रवीण सूद की गिरफ्तारी की मांग की थी।
कर्नाटक के डीजीपी को ही सीबीआई डायरेक्टर का 'तोहफा' क्यों?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्र सरकार ने कई सीनियर अफसरों को दरकिनार करके कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को अगला सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया है। सूद पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उंगली उठा चुके हैं।
