सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई जनवरी के लिए टलते ही सियासत गरमा गई है। बीजेपी से लेकर संघ के नेता राम मंदिर बनाने की बात कहने लगे तो कांग्रेस ने भी बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा है कि पिछले चार साल तक जो सरकार सो रही थी, वह चुनाव से ठीक पहले क्यों जाग गई? उन्होंने कहा कि अदालत अयोध्या केस पर सुनवाई के बाद फ़ैसला देगी और यह बीजेपी या कांग्रेस द्वारा तय नहीं किया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा था कि हर बार चुनाव से पहले बीजेपी इस मुद्दे को उठाती है। उनके अनुसार कांग्रेस का पक्ष साफ़ है कि सभी को सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करना चाहिए। ज़ाहिर तौर पर बीजेपी का वोट बैंक पारंपरिक तौर पर हार्ड कोर हिंदू वोटर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस फूँक-फूँक कर कदम रख रही है। पार्टी की आेर से नपा-तुला बयान आ रहा है। ऐसी ही स्थिति विपक्ष के अन्य दलों की भी है।
राम मन्दिर पर चुनाव से पहले क्यों जागी सरकार : सिब्बल
- राजनीति
- |
- |
- 30 Oct, 2018
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंदिर-मसज़िद विवाद पर सरकार से सवाल किया है कि वह चार साल तक क्यों सोई हुई थी और ठीक चुनाव से पहले ही उसे राम मंदिर क्यों याद आया है?
